Surah alam nashrah / al inshirah in hindi सूरह अल इनशिराह / सूरह अलम नशरह

Surah alam nashrah / al inshirah in hindi सूरह अल इनशिराह / सूरह अलम नशरह

surah alam nashrah / al inshirah in hindi सूरह अल इनशिराह / सूरह अलम नशरह
सूरह अल इनशिराह Surah Alam Nashrah सूरह अलम नशरह 

अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
सूरह अल इनशिराह /  सूरह अलम नशरह अरबी
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
 أَلَمْ نَشْرَحْ لَكَ صَدْرَكَ
 وَوَضَعْنَا عَنْكَ وِزْرَكَ
 الَّذِي أَنْقَضَ ظَهْرَكَ
 وَرَفَعْنَا لَكَ ذِكْرَكَ
 فَإِنَّ مَعَ الْعُسْرِ يُسْرًا
 إِنَّ مَعَ الْعُسْرِ يُسْرًا
 فَإِذَا فَرَغْتَ فَانْصَبْ
 وَإِلَىٰ رَبِّكَ فَارْغَبْ

सूरह अल इनशिराह /  सूरह अलम नशरह हिंदी उच्चारण
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम 
अलम नशरह लका सदरह
व वदअ’ना अंका विज़रक
अल्लज़ी अन्क़दा ज़हरक
व रफ़अ’ना लका ज़िकरक
फ़ इन्ना मअल उसरि युसरा
इन्ना मअल उसरि युसरा
फ़ इज़ा फरगता फंसब
व इला रब्बिका फरगब


सूरह अल इनशिराह /  सूरह अलम नशरह हिंदी अनुवाद अर्थ
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।
क्या हम ने आपका सीना नहीं खोल दिया
और आपके उस बोझ को आप से उतार दिया
जिस ने आपकी कमर तोड़ रखी थी
और आपके लिए आपके तजकरे को बलंदी अता की
चुनांचे हकीकत ये है कि मुश्किलात के साथ आसानी भी होती है
यक़ीनन मुश्किलात के साथ आसानी भी होती है
तो जब आप (कामों से) फ़ारिग हो जाएँ तो (इबादत में) मेहनत किया कीजिये
और अपने परवरदिगार ही से दिल लगाइए