सूरह अत तकासुर हिंदी Surah At Takasur Hindi
यह सूरह मक्की है, इस में 8 आयतें और 1 रुकूअ है । सूरह न० 102 ।
सूरह अल तकासुर की तफसीर: तकासुर का मतलब है किसी भी चीज़ की कसरत (ज़्यादती) की ख्वाहिश और चाहत रखना चाहे माल ओ दौलत में हो औलाद में या ओहदे और शोहरत में हो। जिस तरह इंसान दुनिया में माल ओ दौलत बढ़ जाने के चक्कर में आखिरत से दूर होता चला जा रहा है और अपने घाटे का सौदा कर रहा है।इस सूरत में इसी का जिक्र किया गया है।
सूरह अत तकासुर Surah At Takasur التكاثر
सूरह अत तकासुर अरबी
بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
أَلْهَىٰكُمُ ٱلتَّكَاثُرُ
حَتَّىٰ زُرْتُمُ ٱلْمَقَابِرَ
كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
ثُمَّ كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
كَلَّا لَوْ تَعْلَمُونَ عِلْمَ ٱلْيَقِينِ
لَتَرَوُنَّ ٱلْجَحِيمَ
ثُمَّ لَتَرَوُنَّهَا عَيْنَ ٱلْيَقِينِ
ثُمَّ لَتُسْـَٔلُنَّ يَوْمَئِذٍ عَنِ ٱلنَّعِيمِ
सूरह अत तकासुर हिंदी उच्चारण
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्हाकुमुत् – तकासुरु
हत्ता जुरतुमुल् – मक़ाबिर
कल्ला सौ – फ़ तअ्लमून
सुम् – म कल्ला सौ – फ़ तअ्लमून
कल्ला लौ तअ्लमू – न अिल्मल् – यकी़न
ल – त – र – वुन्नल् – जहीम
सुम् – म ल – त – र – वुन्नहा अैनल् – यक़ीन
सुम् – म लतुस् – अलुन् – न यौमइज़िन् अ़निन् – नअ़ीम
सूरह अत तकासुर हिंदी अनुवाद अर्थ
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।
तुम्हें दुनियावी माल की लालच ने अँधा कर दिया और तुम्हें गफलत में दाल दिया।
और इतना ही नहीं तुम अपनी कब्र तक जा पहुंचे हो।
इतनी मस्ती में मत त्रहो तुम्हे एक दिन आगे चलकर पता चले गा।
जान लो ऐसा हरगिज़ नहीं होना चाहिए, नहीं तो आगे चल कर तुम्हें मालूम हो जायेगा।
ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए, अगर तुम्हें इतनी लालच का अंजाम मालूम होता तो तुम इतनी गफलत में नहीं होते।
तुम लोग एक दिन जहन्नम को जरूर देखोगे।
फिर (जान लो) तुम उस मंज़र को अपनी आंखों से ऐसे साफ साफ देखोगे की तुम्हे यकीन आ जाएगा।
फिर उस दिन तुम से तमाम निअमतों के बारे में पूछा जायेगा।
Surah At Takasur hindi, surah takasur hindi mai, surah at takasur in hindi, surah al takasur in hindi, alhakumut takasur surah in hindi, surah takasur in hindi, surah takasur meaning in hindi, surah alhakumut takasur hindi, alhakumut takasur surah translation in hindi, alhakumut takasur surah hindi mein, surah al takathur in hindi, alhakumut takasur surah hindi mein सूरह अत तकासुर हिंदी में, सूरए अत तकासुर, सूरह अल तकासुर, सूरह तकासुर, सुरेह तकासूर, सूरह अत्ताकासुर हिन्दी में, सूरए अत-तकाथुर हिंदी में, अत तकाथुर, सूरह अल ताकासुर हीन्दीं में, surah no 102 at takathur, अत-तकाथुर, surah takasur hindi