सूरह अत तीन हिन्दी में Surah At Tin in Hindi
surah tin hindi me
सूरह अत तीन | यह सूरह मक्किय्या है, | इस में आयतें 8 | सूरह न० 95
Surah Teen hindi सूरह अत तीन हिंदी التين
अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
सूरह अत तीन अरबी
بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
وَٱلتِّينِ وَٱلزَّيْتُونِ
وَطُورِ سِينِينَ
وَهَٰذَا ٱلْبَلَدِ ٱلْأَمِينِ
لَقَدْ خَلَقْنَا ٱلْإِنسَٰنَ فِىٓ أَحْسَنِ تَقْوِيمٍ
ثُمَّ رَدَدْنَٰهُ أَسْفَلَ سَٰفِلِينَ
إِلَّا ٱلَّذِينَ ءَامَنُوا۟ وَعَمِلُوا۟ ٱلصَّٰلِحَٰتِ فَلَهُمْ أَجْرٌ غَيْرُ مَمْنُونٍ
فَمَا يُكَذِّبُكَ بَعْدُ بِٱلدِّينِ
أَلَيْسَ ٱللَّهُ بِأَحْكَمِ ٱلْحَٰكِمِينَ
सूरह अत तीन हिंदी उच्चारण
बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम
वत तीनि वज़ ज़ैतून
वतूरि सीनीन
व हाज़ल बलादिल अमीन
लक़द खलक नल इन्साना फ़ी अहसनि तक़वीम
सुम्मा रदद नाहू अस्फला साफिलीन
इल्लल लज़ीना आमनू व अमिलुस सालिहाति फ़लहुम अजरुन गैरु ममनून
फ़मा युकज्ज़िबुका बअ’दू बिददीन
अलैसल लाहू बि अह्कमिल हाकिमीन
सूरह अत तीन हिंदी अनुवाद अर्थ
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।
क़सम है इन्जीर और ज़ैतून की
और सहराए सीना के पहाड़ तूर की
और इस अम्नो अमान वाले शहर की
हम ने इंसान को बेहतरीन सांचे में ढाल कर पैदा किया है
फिर हम उसको पस्त से पस्त तर कर देते हैं
हाँ जो लोग ईमान लाये और नेक अमल किये तो उनको ऐसा अज्र मिलेगा जो कभी ख़त्म नहीं होगा
फिर ए इंसान वो क्या चीज़ है जो तुझे जज़ा व सज़ा को झुटलाने पर आमादा कर रही है
क्या अल्लाह सब हाकिमों से बड़े हाकिम नहीं हैं