सूरह अल कुरैश Surah Quraish in Hindi Mein Translation

सूरह अल कुरैश Surah Quraish in Hindi Mein Translation

सूरह अल कुरैश Surah Quraish in Hindi Mein Translation
यह सूरह मक्की है, इस में 4 आयतें हैं। इस में मक्का के कबीले ((कुरैश)) की चर्चा के कारण इस का यह नाम रखा गया है। इस की आयत 1 से 3 तक में मक्का के वासी कुरैश के अपनी व्यापारिक यात्रा से प्रेम रखने के कारण जो यात्रा वह निर्भय और शान्त रह कर किया करते थे क्योंकि काबा के निवासी थे उन से कहा जा रहा है कि वह केवल इस घर के स्वामी अल्लाह ही की वंदना (उपासना) करें। आयत 4 में इस का कारण बताया गया है कि यह जीविका और शान्ति जो तुम्हें प्राप्त है वह अल्लाह ही का प्रदान है। इस लिये तुम्हें उस का आभारी होना चाहिये और मात्र उसी की इबादत (वंदना) करनी चाहिये।

  • कि इस सुरह की तिलावत करने वाले को तवाफ और इत्तेकाफ करने वालों की तादाद से 10 गुना ज्यादा सवाब मिलेगा.


सूरह अल कुरैश Surah Quraish قُرَيْش
सूरह अल कुरैश अरबी
بِسْمِ اللَّـهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ
لِإِيلَافِ قُرَيْشٍ
إِيلَافِهِمْ رِحْلَةَ الشِّتَاءِ وَالصَّيْفِ
فَلْيَعْبُدُوا رَبَّ هَـٰذَا الْبَيْتِ
الَّذِي أَطْعَمَهُم مِّن جُوعٍ وَآمَنَهُم مِّنْ خَوْفٍ

सूरह अल कुरैश हिंदी उच्चारण
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
लि ईलाफि कुरैश
इलाफिहिम रिहलतश शिताई वस सैफ
फल यअ’बुदू रब्बा हाज़ल बैत
अल्लज़ी अत अमहुम मिन जूअ व आमनहुम मिन खौफ


सूरह अल कुरैश हिंदी अनुवाद अर्थ
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।
क़ुरैश के स्वभाव बनाने के कारण।
उनके जाड़े तथा गर्मी की यात्रा का स्वभाव बनाने के कारण।
उन्हें चाहिये कि इस घर (काबा) के प्रभु की पूजा करें।
जिसने उन्हें भूख में खिलाया तथा डर से निडर कर दिया।

 
surah quraish in hindi, surah quraish in hindi translation, surah quraish in hindi images, surah quraish in hindi text, surah lilafi quraish in hindi, surah quraish hindi mein, surah quraish hindi mai, surah al quraish translation in hindi, li ila fi quraish surah in hindi, लिलाफी कुरैश, सूरह अल कुरैश, सूरह कुरैश हिंदी में, सूरह कुरैश, सूरह अल-कुरैश, सूरह कुरै, सूरह कौसर, surah quraish hindi me, lilafi quraish surah hindi mein, surah quraish hindi, surah quraish full hindi, surah quraish ayat hindi mai, surah al quraish in hindi, surah quraish hindi translation, lilafi quraish surah in hindi