सूरह अल बुरूज Surah Burooj In Hindi Pronounced Translation
सूरह अल बुरूज Surah Burooj In Hindi Pronounced Translation
सूरह अल बुरूज अरबी हिंदी उच्चारण अनुवाद अर्थ surah al burooj in hindi
अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
1. وَالسَّمَاءِ ذَاتِ الْبُرُوجِ
वस समाइ ज़ातिल बुरूज
क़सम है बुर्जों वाले आसमान की
2. وَالْيَوْمِ الْمَوْعُودِ
वल यौमिल मौऊद
और उस दिन की, जिस दिन का वादा किया गया है
3. وَشَاهِدٍ وَمَشْهُودٍ
वशा हिदिव व मशहूद
और मुशाहदा करने वाले की, और उसकी जिसका मुशाहदा किया जायेगा
4. قُتِلَ أَصْحَابُ الْأُخْدُودِ
क़ुतिला अस हाबुल उख्दूद
कि ख़ुदा की मार हो उन खंदक खोदने वालों पर
5. النَّارِ ذَاتِ الْوَقُودِ
अन्नारि ज़ातिल वक़ूद
उस आग वालों पर जो ईंधन से भरी हुई थी
6. إِذْ هُمْ عَلَيْهَا قُعُودٌ
इज़ हुम अलैहा क़ुऊद
जब वो उस के पास बैठे हुए थे
7. وَهُمْ عَلَىٰ مَا يَفْعَلُونَ بِالْمُؤْمِنِينَ شُهُودٌ
वहुम अला मा यफ़ अलूना बिल मुअ’मिनीना शुहूद
और जो कुछ वो मुसलमानों के साथ कर रहे थे, वो उस को देख भी रहे थे
8. وَمَا نَقَمُوا مِنْهُمْ إِلَّا أَنْ يُؤْمِنُوا بِاللَّهِ الْعَزِيزِ الْحَمِيدِ
वमा नक़मू मिन्हुम इल्ला अय युअ’मिनू बिल लाहिल अज़ीज़िल हमीद
वो मुसलमानों को किसी और बात की नहीं, सिर्फ़ इस बात की सज़ा दे रहे थे कि वो उस अल्लाह पर ईमान रखते थे जो ग़ालिब और बड़ी ख़ूबियों वाले हैं
9. الَّذِي لَهُ مُلْكُ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضِ ۚ وَاللَّهُ عَلَىٰ كُلِّ شَيْءٍ شَهِيدٌ
अल्लज़ी लहू मुल्कुस सामावति वल अर्द, वल लाहु अला कुल्लि शैइन शहीद
जिस के क़ब्ज़े में सारे आसमान और ज़मीन की सल्तनत है और अल्लाह हर चीज़ को देख रहा है
10. إِنَّ الَّذِينَ فَتَنُوا الْمُؤْمِنِينَ وَالْمُؤْمِنَاتِ ثُمَّ لَمْ يَتُوبُوا فَلَهُمْ عَذَابُ جَهَنَّمَ وَلَهُمْ عَذَابُ الْحَرِيقِ
इन्नल लज़ीना फ़-तनुल मुअ’मिनीन वल मुअ’मिनाति सुम्म लम यतूबू फ़ लहुम अज़ाबू जहान्नमा व लहुम अजाबुल हरीक़
इस में कोई शक नहीं कि जिन लोगों ने मुसलमान मर्दों और औरतों को तकलीफ़ें दीं फिर तौबा नहीं की, तो उन लोगों के लिए जहन्नम का अज़ाब और जलने की सज़ा है
11. إِنَّ الَّذِينَ آمَنُوا وَعَمِلُوا الصَّالِحَاتِ لَهُمْ جَنَّاتٌ تَجْرِي مِنْ تَحْتِهَا الْأَنْهَارُ ۚ ذَٰلِكَ الْفَوْزُ الْكَبِيرُ
इन्नल लज़ीना आमनू व अमिलुस सलिहाति लहुम जन्नातुन तजरी मिन तहतिहल अन्हार, ज़ालिकल फौज़ुल कबीर
यक़ीनन जो लोग ईमान लाये और उन्होंने नेक अमल किये, उन के लिए (जन्नत में ) ऐसे बाग़ात हैं जिन के नीचे नहरें जारी होंगी, यही है बड़ी कामयाबी
12. إِنَّ بَطْشَ رَبِّكَ لَشَدِيدٌ
इन्ना बत्शा रब्बिका ल-शदीद
हक़ीक़त ये है कि तुम्हारे परवरदिगार की पकड़ बहुत सख्त है
13. إِنَّهُ هُوَ يُبْدِئُ وَيُعِيدُ
इन्नहू हुवा युब्दिउ व युईद
वही पहली मर्तबा पैदा करता है और वही दोबारा पैदा करेगा
14. وَهُوَ الْغَفُورُ الْوَدُودُ
व हुवल ग़फूरुल वदूद
और वो बहुत बख्शने वाला बहुत मुहब्बत करने वाला है
15. ذُو الْعَرْشِ الْمَجِيدُ
जुल अरशिल मजीद
अर्श का मालिक है बुज़ुर्गी वाला है
16. فَعَّالٌ لِمَا يُرِيدُ
फ़अ आलुल लिमा युरीद
जो कुछ इरादा करता है कर गुज़रता है
17. هَلْ أَتَاكَ حَدِيثُ الْجُنُودِ
हल अताका हदीसुल जुनूद
क्या तुम्हारे पास उन लश्करों की ख़बर पहुंची है
18. فِرْعَوْنَ وَثَمُودَ
फ़िरऔना व समूद
फ़िर औन और समूद के ( लश्करों ) की ?
19. بَلِ الَّذِينَ كَفَرُوا فِي تَكْذِيبٍ
बलिल लज़ीना कफ़रू फ़ी तकज़ीब
इसके बावुजूद काफ़िर लोग हक़ को झुटलाने में लगे हुए हैं
20. وَاللَّهُ مِنْ وَرَائِهِمْ مُحِيطٌ
वल लाहु मिव वराइहिम मुहीत
जबकि अल्लाह ने उनको घेरे में लिया हुआ है
21. بَلْ هُوَ قُرْآنٌ مَجِيدٌ
बल हुवा क़ुरआनुम मजीद
(उनके झुटलाने से क़ुरान पर कोई असर नहीं पड़ता) बल्कि ये बड़ी अज़मत वाला क़ुरान है
22. فِي لَوْحٍ مَحْفُوظٍ
फ़ी लौहिम महफूज़
जो लौहे महफूज़ में दर्ज है