सूरह अल कौसर - Surah Kausar in Hindi

29 Apr, 2022

सूरह अल कौसर - Surah Kausar in Hindi

सूरह अल कौसर - Surah Kausar in Hindi
Al Kawthar - अल कौसर  - ٱلكَوْثَر
यह सूरह मक्की है, इस में 3 आयतें हैं। इस की प्रथम आयत में “कौसर” शब्द आया है जिस का अर्थ है। बहुत सी भलाईयाँ और जन्नत के अन्दर एक नहर का नाम भी है। इस लिये इस का नाम “सूरह कौसर” है। सूरह अल कौसर [ सूरह न० 108]

सूरह अल कौसर अरबी
بِسْمِ اللَّـهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ


إِنَّا أَعْطَيْنَاكَ الْكَوْثَرَ
فَصَلِّ لِرَبِّكَ وَانْحَرْ
إِنَّ شَانِئَكَ هُوَ الْأَبْتَرُ
सूरह अल कौसर हिन्दी उच्चारण
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम


इन्ना आतय ना कल कौसर
फसल्लि लिरब्बिका वन्हर
इन्ना शानिअका हुवल अब्तर



सूरह अल कौसर अनुवाद अर्थ
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।


(हे नबी!) हमने तुम्हें कौसर प्रदान किया है।
तो तुम अपने पालनहार के लिए नमाज़ पढ़ो तथा बलि दो।
निःसंदेह तुम्हारा शत्रु ही बे नाम निशान है।

 

सूरह अल कौसर, सूरह कौसर,सूरह अल-कौसर, सूरह क़ौसर हिंदी में, surah kausar in hindi, surah kausar hindi me, surah kausar hindi mein, surah kausar hindi mai, surah kausar in hindi me, surah kosar, surah kausar with hindi translation, surah kosar hindi me, surah kausar in hindi text, सूरह अल कौसर hindi, सूरह अल कौसर hindi meaning, सूरह अल कौसर in hindi, सूरह कौसर हिंदी में