Surah Al Adiyat in Hindi Mein Translation

Surah Al Adiyat in Hindi Mein Translation

Surah Al Adiyat in Hindi Mein Translation सूरह अल आदियात
सूरह अल-आदियात मक्के में नाजिल हुई इसमें 11 आयतें हैं। सूरह न० 100। 
Surah Al Adiyat hindi सूरह अल आदियात سورة العاديا

अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
सूरह अल आदियात अरबी
بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
وَٱلْعَٰدِيَٰتِ ضَبْحًا
فَٱلْمُورِيَٰتِ قَدْحًا
فَٱلْمُغِيرَٰتِ صُبْحًا
فَأَثَرْنَ بِهِۦ نَقْعًا
فَوَسَطْنَ بِهِۦ جَمْعًا
إِنَّ ٱلْإِنسَٰنَ لِرَبِّهِۦ لَكَنُودٌ
وَإِنَّهُۥ عَلَىٰ ذَٰلِكَ لَشَهِيدٌ
وَإِنَّهُۥ لِحُبِّ ٱلْخَيْرِ لَشَدِيدٌ ‎ 
أَفَلَا يَعْلَمُ إِذَا بُعْثِرَ مَا فِى ٱلْقُبُورِ
وَحُصِّلَ مَا فِى ٱلصُّدُورِ
إِنَّ رَبَّهُم بِهِمْ يَوْمَئِذٍ لَّخَبِيرٌۢ


सूरह अल आदियात हिंदी उच्चारण
अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम
वल आदियाति ज़ब्हा
फ़ल मूरियाति क़दहा
फ़ल मुगीराति सुबहा
फ़ असरना बिही नक़आ
फ़ वसतना बिही जमआ
इन्नल इंसान लिरब्बिही ल कनूद
व इन्नहू अला ज़ालिका लशहीद
व इन्नहू लिहुब्बिल खैरि लशदीद
अफ़ला यअलमु इज़ा बुआ सिरा माफ़िल क़ुबूर
व हुस्सिला माफिस सुदूर
इन्न रब्बहुम बिहिम यौमइज़िल ल ख़बीर


सूरह अल आदियात हिंदी अनुवाद अर्थ
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।
क़सम है उन घोड़ों की जो हांप हांप कर दौड़ते हैं
फिर (अपनी टापों से) चिंगारियां उड़ाते हैं
फिर सुबह के वक़्त यलगार करते हैं
फिर उससे गर्दो गुबार उड़ाते हैं
फिर (दुश्मन की) फ़ौज में जा घुसते हैं
कि यक़ीनन इंसान अपने परवरदिगार का बड़ा न शुकरा है
और वो खुद भी इस पर गवाह है
और इस में शुबहा नहीं कि वो माल से बड़ी मुहब्बत रखता है
क्या उसे मालूम नहीं कि जो मुर्दे क़ब्रों में हैं वो जिंदा किये जायेंगे
और जो कुछ उन के दिलों में है, वो सब ज़ाहिर कर दिया जायेगा
यक़ीनन उनका परवरदिगार उस दिन उन के हाल से खूब वाकिफ होगा