सूरह अल कद्र  Surah Qadr Hindi

सूरह अल कद्र Surah Qadr Hindi

surah al qadr in hindi - inna anzalna surah in hindi
यह सूरह मक्की है, इस में 5 आयतें हैं। इस में कुरआन के कद्र की रात में उतारे जाने की चर्चा की गई है। इस लिये इस का यह नाम रखा गया है। कद्र का अर्थ है: आदर और सम्मान। सूरह अल कद्र न० 97। 

सूरह अल कद्र अरबी
بِسْمِ اللَّـهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ
إِنَّآ أَنزَلْنَٰهُ فِى لَيْلَةِ ٱلْقَدْرِ
وَمَآ أَدْرَىٰكَ مَا لَيْلَةُ ٱلْقَدْرِ
لَيْلَةُ ٱلْقَدْرِ خَيْرٌ مِّنْ أَلْفِ شَهْرٍ
تَنَزَّلُ ٱلْمَلَٰٓئِكَةُ وَٱلرُّوحُ فِيهَا بِإِذْنِ رَبِّهِم مِّن كُلِّ أَمْرٍ
سَلَٰمٌ هِىَ حَتَّىٰ مَطْلَعِ ٱلْفَجْرِ

सूरह अल कद्र हिंदी उच्चारण
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम 
इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैयलतिल कद्र
वमा अदराका मा लैयलतुल कद्र
लय्लतुल कदरि खैरुम मिन अल्फि शह्र
तनज्जलुल मलाइकातु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्र
सलामुन हिय हत्ता मत लइल फज्र


सूरह अल कद्र हिंदी अनुवाद अर्थ
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।
निःसंदेह, हमने उस (क़ुर्आन) को 'लैलतुल क़द्र' (सम्मानित रात्रि) में उतारा।
और तुम क्या जानो कि वह 'लैलतुल क़द्र' (सम्मानित रात्रि) क्या है?
लैलतुल क़द्र (सम्मानित रात्रि) हज़ार मास से उत्तम है।
उसमें (हर काम को पूर्ण करने के लिए) फ़रिश्ते तथा रूह़ (जिब्रील) अपने पालनहार की आज्ञा से उतरते हैं।
वह शान्ति की रात्रि है, जो भोर होने तक रहती है।


 
  • इस में सबसे पहले बताया गया है कि कुरआन कितनी महान रात्रि में अवतरित किया गया है। फिर इस शुभ रात की प्रधानता का वर्णन किया गया है और उसे भोर तक सर्वथा शान्ति की रात कहा गया है।
  • इस से अभिप्राय यह बताना है कि जो ग्रन्थ इतनी शुभ रात में उतरा उस का पालन तथा आदर न करना बड़े दुर्भाग्य की बात है।
  • हदीस में है कि इस रात की खोज रमजान के महीने की दस अन्तिम रातों की विषम (ताक़) रात में करो। (सहीह बुख़ारी, तथा सहीह मुस्लिम )
  • दूसरी हदीस में है कि जो कद्र की रात में ईमान के साथ पुन प्राप्त करने के लिये नमाज़ पढ़ेगा उस के पहले के पाप क्षमा कर दिये जायेंगे। (सहीह बुख़ारी , तथा सहीह मुस्लिम )

surah al qadr in hindi images,surah al qadr hindi mein,surah al qadr hindi,surah al qadr translation in hindi,surah al qadr in hindi lyrics,surah qadr meaning in hindi,lailatul qadr surah meaning in hindi,Surah hindi mein,सूरह अल कद्र,inna anzalna surah in hindi,inna anzalna surah hindi,surah lailatul qadr in hindi,surah al qadr in hindi,surah qadr in hindi,surah qadr hindi me,surah al qadr hindi me,surah al qadr hindi mai,surah qadr hindi,surat al qadr hindi,surah qadr tarjuma in hindi,surah al qadr with hindi translation,surah al qadr in hindi me,surah qadr hindi mein,me सूरह अल कद्र हिन्दी में,सूरह अल कद्र तर्जुमा के साथ,सूरह कद्र तर्जुमा,सूरह अल-कद्र,सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा,सुरह अल कद्र के मायने हिंदी में,सूरह क़द्र हिंदी में,surah al qadr hindi me sikho